logo

सीएम हेमंत ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा– मूलभूत सुविधाओं को गांव और घरों तक पहुंचाया जायेगा 

CM111.jpeg

रांची 

सीएम हेमंत सोरेन ने आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और कहा कि मूलभूत सुविधा को घरों तक पहुंचाया जायेगा। कांके रोड रांची स्थित सीएम आवास में लोगों ने सीएम से मुलाकात कर अपनी शिकायतों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। सीएम  हेमंत सोरेन स्वयं एक-एक लोगों से उनके आवेदन पत्रों को लिया। सीएम ने राज्य सरकार द्वारा आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान किए जाने का भरोसा दिया। मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी सीएम से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विश्वास जताया कि सीएम  हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। 

इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर जन समस्याओं को सुलझाने के प्रयास किया है। उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है। 


सीएम हेमंत ने कहा कि आने वाले दिनों में यहां के लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार तथा सकारात्मक बदलाव लाया जा सके, इस निमित्त हम प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को उनतक तक पहुंचा रहे हैं। सीएम ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा। कहा कि हमारी सरकार का एकमात्र उद्देश्य जनकल्याण है। इसी में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। 


 

Tags - Hemant sorenproblemsJharkhand Newsfacilities